Search This Website

Sunday 5 January 2020

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज-#1 Aise badle bharat gas online number

हमारे भारत के अंदर सब कुछ डिजिटल हो रहा है परंतु डिजिटल होने के साथ साथ कुछ दिक्कतें आ रही है। वह दिक्कत यह है कि अगर किसी का मोबाइल नंबर चेंज हो जाता है या गुम हो जाता है। तो आप आपने भारत गैस कि बुकिंग आनलाईन नहीं कर पाते हैं। 

तो आज आपको भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज (bharat gas booking mobile number change online)  के बारे में जानेंगे और  साथ ही यह जानकारी मिलेगी कि बिना मोबाइल नंबर के केसे गैस बुकिंग करे।  

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज- Aise badle bharat gas online number

पुरे भारत के अंदर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली गैस भारत गैस है। जिसका पुरा नाम  (BHARAT GAS LIMITED है ।
 Bharat Gas Online Number Kese badle 

 दो तरीके से आप अपने भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

पहला तरीका यह है कि आप आपने किसी निजी भारत गैस के दफ्तर/Agency में जाए और उनसे भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज रजिस्ट्रेशन register  करने वाला एप्लीकेशन फ्रॉम मांग कर।

उसमें पूछे गये सारी जानकारी सही से भरे और जहाँ आपसे आपको मोबाइल नंबर भरने के लिए पूछा गया होगा वहा आपना नया मोबाइल नंबर भरे और एप्लीकेशन फ्रॉम को Bharat gas के दफ्तर में जमा करा दें।

दूसरा और सबसे बेहतर तरीका यह है कि अगर आपके पास आपका पुराना वाला भारत गैस का मोबाइल नंबर है।
तो उसे आप अपने आप अपडेट कर सकते हैं। और उस फर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। उसका प्रिंट निकल कर उसे भारत गैस के दफ्तर में जा कर जमा करा दें।

तो आनलाईन Bharat gas Mobile number change करने के लिए निचे बिताए गए सटेप्स को फॉलो करें।
  • भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले भारत गैस किस साइट माय भारत गैस (MY BHARAT GAS)  पर जाना होगा। 
  • यहां पर आपसे आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा अगर आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है. तो उसे आप साइन अप के बटन पर क्लिक करके बना सकते हैं। उसके बाद अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड भरकर आगे बढ़े।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको  मोबाइल नंबर  चेंज/ update करने का ऑप्शन देखेगा आप उस पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना नया Mobile number डालकर लॉग-इन करे।
कोरोना वायरस रक्षा कवच शिव पुराण

भारत गैस मोबाइल नंबर खो जाने पर कैसे बुक करें या जोड़े या रजिस्टर्ड करे?Bharat gas mobile number kho jaane par kaise buk karen?

अगर आपका मोबाइल नंबर खो जाता है और आप ब्रांच में नहीं जा सकते अपना मोबाइल नंबर जोड़े या अपडेट कराने के लिए। तो भी आप के पास एक ऑप्शन बच जाता है। जिससे आप अपना मोबाइल खो जाने के बाद भी तुरंत आप अपना Bharat gas cylinder Quick book online कर सकते हैं।
  • ई भारत गैस साइट पर जाए
  • वहां पर आप Quick Book का ऑप्शन दबाये
भारत गैस बिना नंबर के ऑनलाइन बुकिंग
भारत गैस बिना नंबर के ऑनलाइन बुकिंग

  • Lpg ID या मोबाइल नंबर भरे
  • कैप्चा भरे
  • Continue दबाये
Bharat gas online booking without otp
Bharat gas online booking without otp

  • अपना नाम देखे
  • नाम दिख रहा है तो Continue दबाये
  • Book now पर क्लिक करें आपका गैस बुक हो जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए आप यह यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।जिसमें आपको बताया है कि आप ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग कैसे कर सकते हैं? बिना अपना भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज किये बगैर। 

भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे
निष्कर्ष  
तो आज आप ने जाना कि आप अपना भारत गैस सिलेंडर आनलाईन  कैसे बुक कर सकते हैं? अगर आपका Mobile number गुम हो चुका है।
अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप किसी भी तरह का सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप हमें संपर्क कर सकते हैं।

3 comments: