Pages

Search This Website

Saturday 15 August 2020

पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन-How to change name on passport

पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन-How to change name on passport 
आज हम आपको जानकारी देगे की आप पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन How to change name on passport, अगर किसी भी तरह से आपके पासपोर्ट में नाम की गलती है। पासपोर्ट आप अपने नाम में हुई गलती को सुधारना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी पुरा पढें।
पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन-How to change name on passport
पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन

पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन-How to change name on passport


  • यदि आप पासपोर्ट में अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आपको दोबारा से आवेदन करना होगा।
  • आपकौ पासपोर्ट में  नाम बदलने की श्रेणी में आवेदन।
  • आपको सारी जानकारी दी जाएगी।, जैसे आप पहली बार पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करते हैं।
  • वैसे ही आपको आवेदन करना होगा। 

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?How to apply for passport?

यदि आप पासपोर्ट के लिए पहली बार या किसी बदलाव के लिए दोबारा से आवेदन करना चाहते है तो मै आपको आसान से सब्दो मै बताता हु। की आपको सबसे पहले क्या करना होगा।

पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन-How to change name on passport
पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले आनलाईन
  1. सबसे पहली प्रक्रिया यही है की आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जना होगा फिर वहा पर पंजीकरण करना होगा।उपर  दी गई फोटो जरूर देखें। 
  2. आपको अपना नया आवेदन फार्म भरना होगा
  3. आपसे कुछ दस्तावेज भरने के लिए कहा जाएगा, आप अपने सभी दस्तावेज सही प्रदान करे
  4. अन्त आप शुल्क का भुगतान करे और अपनी जगह बुकिंग करले। जगह बुकिंग होने के बाद आपको 1 दिन तारीख मिल जाएगी उस दिन आपको पासपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे।

 आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं। पासपोर्ट में अपना नाम बदलवाने के लिए।

  • सबसे पहले और मुख्य दस्तावेज हैं।  आपका पुराना वाला पासपोर्ट जोकि ओरिजिनल होना चाहिए। 
  • पुराने पासपोर्ट के पहले 2 और अंतिम 2 पृष्ठों की फोटो कॉपी
  • सीआर और गैर-ईसीआर पेज  की स्व-सत्यापित प्रति
  • और अवलोकन पृष्ठ (यदि कोई हो, पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण द्वारा) की खुद से वेरिफाई की गई। 
  • लघु वैधता पासपोर्ट के लिए, वैधता विवरण कापी  की स्वप्रमाणित प्रति (यदि कोई हो)

शादी करने के बाद पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले 

यदि कोई महिला शादी करने के बाद अपने नाम में प्रवर्तन करवाना चाहते हैं। तो वह अपने पति के पासपोर्ट कि एक कलर फोटो कॉपी पासपोर्ट आफिस जमा करवाए। नाम में बदलाव के लिए आप दोनों को साथ में जाना होगा।

पुनर्विवाह होने पर पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले 

यदि किसी महिला का पुनर्विवाह हुआ है और वह पासपोर्ट में अपना नाम में परिवर्तन करना चाहती है।
 तो वह अपने पति के पासपोर्ट कि एक कलर फोटो कॉपी पासपोर्ट आफिस जमा करवाए। नाम में बदलाव के लिए आप दोनों को साथ में जाना होगा।

यह भी पढें -  upwork क्या है upwork से पैसे केसे कमाये

अन्य करन से नाम में परिवर्तन केसे करे

यदि आपके नाम में कुछ गलती हो गई है तो आप कुछ दस्तावेज जमा करवा सकते हैं जिसमें की एक है आपकी स्कूल की मार्कशीट।

और यदि आपने अपने सारे दस्तावेज सहि दिए थे और पासपोर्ट ऑफिस से ही आपके नाम गलत लिख कर प्रिंट हुआ है।

 तो आप वह पासपोर्ट कॉपी वापस उन्हें दे सकते हैं और आप कह सकते हैं कि आप इसे रिवेरीफाई करें।

जादा यह यूट्यूब वीडियो देखे जिसमें यह बताया गया है कि आप पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदल सकते हैं।

निष्कर्ष
हमने आपको सारी जानकारी दे दी है कि आप  यदि आपको कुछ ना समझ आया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment