Search This Website

Saturday 15 August 2020

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन udyog aadhar registration 2020

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन क्या है udyog aadhar registration ऑनलाइन आवेदन

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन udyog aadhar registration

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन क्या है udyog aadhar registration online नमस्कार मित्र यदि आप उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बारे मे जाना चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़े इसमे आपको सारि जानकारी मिल जाएगी जैसे कि udyog aadhar क्या है,इसके लाभ क्या है,कोनसे दस्तावेजो कि जर्रूरत है ,कैसे उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करना है आदि।सकरी जानकारी आपको दी जाएगी। भारत के अंदर सबसे जड़ तेजी से फैलने वाला काम है।

udyog aadhar उद्योग जगत का भारत के अंदर बहोत ही महत्वपूर्ण योगदान है। भारत की सबसे बड़ी योजना udyogadhar है।इसके अंदर भारत के नागरिकों को अपने लघु उद्योग से लेकर माध्यम वरग के उद्योग का पंजीकरण करवा सकते है।

आप उद्योग योजना का लाभ ले सकते है । पंजीकरण के लिए सरकर ने पहले से ही एक वेबसाइट चालू कर रखी है ।

उद्योग आधार की सुरुआत कब हुई।

यह नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर 2015 को ही चालू कर दी गई थी।

Highlights of Udyog aadhar registration

 About Udyog Aadhar Registration
 Launched by PM MR Narender Modi
 Managed by  Ministry of Micro, Small and Medium Enterprise 
 Launched Date 15 September 2015
 Application mode  ONLINE
 Beneficiary Indian citizen
 Website udyogaadhar.gov.in

उद्योग आधार योजना क्या है

उद्योग आधार एक ऐसी प्रकिरिया है जिसमे आप अपने नए bussines के लिए registration करवा सकते है वो भी बड़ी आसानी से ।पहले यह प्रक्रिया पूरी होने में ज्यादा टाइम लगता था ।परन्तु  जब से udyog aadhar registration online हो गया तब से यह प्रक्रिया जल्दी से हो जाती है। udyog aadhar yojna  सिर्फ उन व्यक्तियों के लिए है जो या तो अभी अपना bussines कर रहे है या फिर चालू करने वाले है।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन केरने के लिए योग्यता Eligiblity creteria for udyog aadhar registration

  • भारतिय नागरिक होना अवस्यके है
  • उन्ही लोगो का पंजीकरण होगा जिनकी कंपनी हाल ही मैं मौजूद होगी
  • लाघु ,सूक्षम,माध्यम व्यपार उद्योग का ही रजिस्ट्रेशन होगा
  • 10 करोड़ अधिकतम सीमा है उत्पाद निर्माण वालो के लिए
  • Service सेवाएं देंने वालो के लिए यह सिमा 5 करोड़ है

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन योजना की पृष्टभूमि udyog aadhar registration yojna

यह 2006 कि बात है ,उस समय पर देश मे कई नियम पास किये जा रहे थे ।परंतु यह नियम पास करना बहोत ही आवश्यक हो गया था ।क्योंकि देश की जीडीपी भी उतनी जड़ नही थी ।

उस समय देश की तत्कालीन सरकार ने अधिनियम को पास करके इसे देश मकई लागु किआ था।इसके तहत तत्कालीन सरकार ने MSME UDYOG को वैश्विक स्टार पर लाने की कोसीक की थी। भारत देश की GDP को बढ़ाने की कोसीक की थी।
Udyog aadhar
Udyog Aa dhar

उद्योग के प्रकार TYPES OF UDYOG AADHAR

  • जैसे कि सरकारी छेत्र के उद्योग
  • फिल्मी जगत उद्योग
  • धातु का उद्योग
  • मसिंरी का उद्योग
  • अंतरिक्ष उद्योग सबसे बड़ा उद्योग
  • मोबाइल फोन उद्योग
  • Tv ,dvd ,game  उद्योग
  • सीमेंट की फैक्टरियां
  • लोहा उद्योग
  • मोटर गाड़ी उद्योग
  • लकडियो से बनी हुई चीजो का उद्योग जैसे बेड ,कुर्सी ,किरकेट जगत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला बेट आदि

उद्योग आधार के लाभ क्या है Benefits of udyog aadhar registration

  • जैसे कि मूल सुल्क मैं कमी देना
  • सबसे अछि credit garenty yojna दी जाएगी
  • सभी तरह की सरकारी योजना में लाभ मिलेगा
  • विदेश वेपर के लिए मदद
  • बिजली के बिलों मैं कुछ माफी
  • सरकारी सुविधाओं मैं आवेदन करने पर छूट
  • कला बजरी काम होगी udyog aadhar registration होने के बाद
  • Udyog aadhar registration के लिए दफ्तर नही जाना पड़ेगा
  • अमीर गरीब अपन उद्योग आधार sertificate बनवा सकता है

Document required for Udyog Aadhar registration process

  1. Aadhar card original and photocopy
  2. Pan card must
  3. Mobile number
  4. Passport size photo
  5. Bank account

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अवस्यके दस्तावेज

  • आधार कार्ड ओरिगिओनल
  • पैन कार्ड नंबर जरुरी
  • मोबाइल नंबर जरूरी
  • बैंक खाता नंबर
  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे महत्वपर्ण दस्तावेज आधार कार्ड है ।यदि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक नही है टीलो किर्पयाआ पहल अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करवाये ।किउंकि udyog aadhar registration करते टाइम आधार कार्ड से लिंक mobile number पेर otp आती है।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप आधार कार्ड का enrollment नंबर होना जरूरी है।
  • आपका निवास प्रमाण पत्र भी होना अवस्यके है ।जहा आप अपना व्यपार खोलना चाहते है ।उस जगह का address देना भी जरूरी है।बिना पता के आपका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन रोक सिया जाएगा।
  • यदि आप निजी जाती के है जैसे sc ,st तो आपको सरकार दयारा कुछ छूट भी दी जाएगी
  • उद्योग आधार रेजिस्ट्रेशन के टाइम आपको एक दम सही बैंक खाता देना है ।किउंकि जो बैंक खाता आप देंगे उसी बैंक खाता में आपकी subsidy सब्सिडी भेजी जाएगी।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन udyog aadhar registration

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे-udyog aadhar registration online

  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन केने से पहले आपको udyoga adhar की वेबसाइट पर जाए
  • https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx
  • आगे आप यह देखनेगे
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन udyog aadhar registration

  • रजिस्ट्रेशन करने  से पहले आपसे AADHAR CARD आधार कार्ड नंबर मांग जाएगा
Udyog aadhar
Add caption

  • आधार नंबर भरे
  • अपन नाम भरे
  • Validate and Generate otp दबाये
  • अब आपके mobile number पर oto आएगी
udyog aadhar login
  • अगले पेज पर जहा आपसे otp भरने को कहा गया है वह otp भर दे
  • अगले पेज पर आपसे कुछ पूछा जाएगा जो कि ये है जैसे कि
  • समानये वर्ग -general ,ST,SC,OBC
  • आपका GENDER आप MALE ,FEMALE मेसे एक चुने
  • विकलांगता यदि है तो ,yes यदि नही है तो No भरे
  • उद्योग का नाम बहरे जिस नाम से आप अपना udyog register करवाना चाहते है
udyog aadhar benefits
udyog aadhar benefits
udyog aadhar benefits

  • अपना पैन कार्ड नंबर भरे
  • State राज्य भरे
  • मोबाइल नंबर भरे
  • ईमेल id
udyog aadhar
udyog aadhar

  • अपने अपना व्यपार कब चालू किया उसकी तिथि
udyog aadhar
udyog aadhar
  • EM1,EM2,SSI,UAM तभी चुना है अगर अपने इस प्रकार का कोई फार्म भरा था ।अनयथा N/A चुने
  • बैंक खाता नंबर भरे
  • यदि आप ,कुछ बनाने का व्यपार करते है तो manufacturer चुने ,नही टी आप आने कोई विकल्प चुन
  • Nic code को अभी skip करदे
udyog aadhar new registration
udyog aadhar new registration

  • जितने व्यक्ति आपके पास काम करते है अब वो चुने
  • निवेश कितना किया है वो चुने
  • आब आपको DISTRICT INDUSTRY CENTER दिखग
  • नीचे submit दबाये
  • आपसे oto पूछा जाएगा ,otp भरे
  • आब आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की तरफ से ACKNOWLEDGEMENT FORM मिलेगा
udyog aadhar registration certificate download
udyog aadhar registration certificate download
  • अब आपका udyog aadhar registration पूरा हुआ

Udyog aadhar update process उद्योग आधार अपडेट कैसे करे

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा
  • मेन्यू मैं क्लिक करे
udyog aadhar registration certificate download
udyog aadhar print
  • Update udyog aadhar पर क्लिक करे
  • अपना उद्योग आधार नंबर भरे
  • आब otp के लिए मोबाइल नंबर चुने
  • Mobile number भरे validate otp पेर क्लिक करर
  • मोबाइल नंबर पर आया otp भरे
  • अब आप डेटा अपडेट कर सकते है
  • Update करने के बाद submit करे
  • आपका udyog adhar update हो जाएगा

उद्योग आधार वेरिफिकेशन कैसे करे udyog adhar verification online

  • सबसे पहके udyog adhar verification साइट पर जाए
  • उद्योग आधार नंबर भरे
  • 12 अंको का
  • कैप्चा कोड भरे
  • Verification वेरिफिकेशन दबाये
  • परिणाम देखे
  • जो udyog aadhar verification को verified करेगा
udyog aadhar print
udyog aadhar print

उद्योग आधार ऑनलाइन डाउनलोड

  • उद्योग आधार ऑनलाइन डाउनलोड करने से पहले आपको उद्योग आधार वेबसाइट पर जाना होगा
  • आधार कार्ड नंबर भरे
  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर भरे
  • आपका उद्योग आधार ऑनलाइन डाउनलोड हो जाएगा
udyog aadhar download
udyog aadhar download

निष्कर्ष केसी लगी आपको हमारी यह जानकारी जिसमे हमने आपको वह सारी जानकारी बताई जो उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से जुफी हुई है । यदि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा लगे या आपको कुछ समझ न आया हो तो आप हमसे कॉमेंट के जरिए बात कर सकते है।

No comments:

Post a Comment