4 The best motivational story in Hindi - if you are searching for the best motivational story in Hindi then my friend you are in the right place.
Her you can find the best motivational story in Hindi and short motivational stories in Hindi as well as most favorite best inspirational stories for success.
कहानियां जो आपका दिल छू ले 4 BEST MOTIVATIONAL STORIES I N HINDI
![]() |
कहानिया जो आपका दिल छू ले 4 best Motivational story in hindi |
short motivational Hindi story
लोगों ने मुझसे पूछा motivational story क्यों पढ़ा जाता है
मैंने भी उन्हें जवाब में कहा motivational story हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि हम वह गलती ना करें जो एक succesfull person ने अपने जीवन काल में किया था।
1.टीचर और स्टूडेंट की कहानी
कैसे हो दोस्तों इस motivational story को पढ़ने के बाद आपकी thinking में कुछ न कुछ फर्क तो जरूर ही पड़ेगा।
hindi motivational story
यह कहानी एक गरीब परिवार के लड़के है।
1 दिन की बात है जब वह लड़का स्कूल में गया हुआ था
स्कूल में गया हुआ था और क्लास लगी हुई थी ।
उसके पास किताब नहीं थे
टीचर उसकी तरफ आए
और उससे पूछा तुम्हारी किताब कहां है
उसने भी मायूसी से अपना सिर नीचे झुका
कर टीचर से कहा मेरे पास किताब नहीं है।
अने उसे डांटा और कहा यदि कल तुम्हारे
पास किताब नहीं होगी तो तुम कक्षा में मत आना।
उसने अपने मित्र से किताब 1 दिन के लिए मांगी और
वह वहीं उस स्कूल में बैठकर पूरी रात
किताब को अक्षर बाय अक्षर काफी पर उतार लिया और
अगले दिन अध्यापक ने जब उससे पूछा
क्या तुम किताब लाए हो तो उसने अपने हाथ से लिखी हुई
वह कापी अध्यापक के आगे कर दी
अध्यापक ने काफी को देखा जिसमें
उसने पूरी किताब को हाथ से लिख दिया था
उसे देखा और वह खुश हो गए और उन्होंने
उस लड़के को शाबाशी दी और चले गए।
दोस्तों इस motivational story में हमें यह पता लगा कि किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए अन्यथा कोई ना कोई रास्ता ढूंढ लेना चाहिए ।
जैसे कि इस स्टोरी में बताया गया है वह लड़का गरीब था उसके पास पैसे नहीं थे किताब खरीदने के लिए परंतु उसने हार नहीं मानी उसने किताब को अपने हाथों से लिखकर अपने लिए एक रास्ता बना लिया। इसी प्रकार हमे भी अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए।
आपको यह motivational story कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं
kahani
2.सफलता का रहस्य
best inspirational story in hindi
एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि
सफलता का रहस्य क्या है
सुकरात ने उस लड़के से कहा
कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो ।
वह लड़का अगले दिन नदी के किनारे पहुंचा गया
सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ
बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते
बढ़ते पानी गले तक पहुंच गया तभी
अचानक सुकरात ने उस लड़के का सिर पकड़ के
पानी में डूबा दिया जब तक कि वह नीला नहीं पड़ गया
फिर सुकरात ने उसका सिर पानी से बाहर
निकाल दिया और बाहर निकालते ही
जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले कि
वह थी हफ्ते हफ्ते तेजी से सांस लेना
सुकरात ने पूछा जब तुम वहां थे
तो तुम सबसे ज्यादा क्या सोचते थे
लड़के ने उत्तर दिया सांस लेना
सुकरात ने कहा यही सफलता का राज है
जब तुम सफलता को इतनी बुरी तरह से चाहोगे
जितना कि तुम सांस लेना चाहते थे
तो सफलता तुम्हें मिल जाएगी
इसके अलावा और कोई नहीं है
तो दोस्तों यह Motivational story आपको कैसी लगी इस Motivational story के उद्देश्य सिर्फ यही है कि हमें सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए आप जिस भी चीज में सफलता पाना चाहते हैं आप उस चीज के पीछे हाथ धोकर पड़ जाइए सुबह शाम बस उसी चीज के लिए सोचिए और करते जाइए तो आपको सफलता हाथ जरूरत लगेगी।
3.जिए दूसरों के लिए
ईसा मसीह का जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें दूसरों की मदद करके जीवन में आत्मिक उन्नति करने के लिए प्रेरित करती हैं
क्रिसमस पर विशेष:-
ईसा मसीह ने मानव को जगत की ज्योति बताया
यानी हम लोग ही अपने और दूसरों की मुश्किलों के
अंधेरे में लड़ने में सक्षम है उन्होंने कहा कि कोई दिया
लाकर नीचे नहीं बल्कि दीवार पर रखना चाहिए ।
ताकि सबको प्रकाश मिले इसका अर्थ हुआ है कि
हम अपने आसपास के परिवेश को नजरअंदाज ना
करें जिसके भी घर में अंधेरा हो हमारा फर्ज है कि
हम वहां तक उजाला ले जाएं और
उसका अंधेरा भी दूर करें लेकिन ऐसा तभी होगा
जब हम दीवार पर रखे दिए की तरह
हाथ में ऊंचाई प्राप्त करें दुर्गुणों को छोड़कर और सद्गुणों को धारण कर हमरा ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं।
जिससे हम दूसरों के भी घरों में उजाला
पैदा कर सकें उनका यह भी कहना था
ताकि जो व्यक्ति इंसानों से प्रेम नहीं करता
वह ईश्वर से भी प्रेम नहीं कर सकता यानी लोगों से प्रेम ना करने वाले ईश्वर भक्त नहीं है।
इस motivational story के माध्यम से हमें यह पता लगता है कि हम एक दूसरे की मदद करते रहें। खुद तो आगे बढ़ते ही रहे परंतु अपने साथी मित्र को भी साथ में लेकर आगे बढ़े।
motivational story को हमसे जितना छोटा हो उसका उतना छोटा करके आपके आगे बताया है।
4.इंसान की क़ीमत best and short she motivational story in hindi
दोस्तों आपको यह motivational story
सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है
आप यह स्टोरी शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
बच्चे ने अपने पापा से पूछा
कि पापा मेरे लाइफ की क्या वैल्यू है
कभी उस बच्चे के पिता ने कहा
बेटा अगर तुम अपनी जिंदगी की
कीमत को समझना चाहते हो ।
तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूं
इस पत्थर को लेकर मार्केट में चले जाना
और अगर कोई तुमसे इसकी प्राइस पूछे
तो कुछ मत कहना बस अपने दो उंगली खड़ी कर देना
वह लड़का मार्केट गया और कुछ देर तो वहां वैसे ही बैठा रहा
लेकिन कुछ देर बाद उसके पास एक बूढ़ी
औरत आई उस पत्थर का भाव पूछने लगी वह लड़का बिल्कुल चुप रहा।
उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी
कभी उस औरत ने कहा ₹200 ठीक है मैं इस पत्थर को तुम से खरीद लूंगी।
best motivational story in hindi
वह बच्चा एकदम से सॉफ्ट हो गया कि एक मामले से पत्थर के कीमत ₹200 कैसे हो सकता है क्योंकि पत्थर तो कहीं पर भी गिरे चुने मिल जाते हैं तो इस पत्थर का प्राइस ₹200 कैसे।
वह बच्चा तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला पापा मार्केट में मुझे एक बूढ़ी औरत मिली थी। और उस पत्थर के ₹200 देने के लिए तैयार थी
उस बच्चे के पिता ने कहा अब तुम इस पत्थर को म्यूजियम में लेकर जाना और अगर तुमसे कोई इसकी प्राइस पूछे तो तुम अपनी दो उंगलियां खड़ी कर देना
वह लड़का अगले ही दिन म्यूजियम में गया
वहां पर एक व्यक्ति की नजर उसके हाथ में
पड़ी जिस हाथ में उसने पत्थर पकड़ा हुआ था।
और तभी उसने बच्चे से उस पत्थर का प्राइस
पूछा वह बच्चा बिल्कुल चुप रहा और अपनी
दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी उस आदमी ने उस बच्चे से बोला ₹20000 रुपए।
बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी
ठीक है मैं इस पत्थर के तुम्हें ₹20000
देने के लिए तैयार हूं। वह लड़का
यह देख फिर से चला गया।और वापस
जाकर अपने पापा से कहा कि पापा मुझे
म्यूजियम में एक आदमी मिला जो
मुझे इस पत्थर के लिए ₹20000 देने के लिए तैयार था।
तभी उस बच्चे के पिता ने कहा कि मैं तुम्हें अब एक आखरी जगह भेजने जा रहा हूं।
और अब तुम्हें जाना है कीमती पत्थरों के दुकान।
वहां पर भी अगर तुमसे कोई इस पत्थर की प्राइस
पूछे तो तुम कुछ मत कहना बस दो उंगलियां खड़ी कर देना वह बच्चा जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर चला गया।
उसने देखा एक आदमी काउंटर के पीछे खड़ा था।
जैसे ही उस इंसान के नजर इस कीमती पत्थर
पर पड़ी वह एकदम shocked हो गया ।
वह व्यक्ति काउंटर से बाहर निकला और तुरंत
उस बच्चे के हाथ सेवा पत्थर छीन लिया और बोला ओ माय गॉड।
इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी
गुजार दी और कहां कहां से मिला तुम्हें या
पत्थर और कितना प्राइस है।
कितना लोगे तो मिस पत्थर के लिए वह बच्चा फिर एकदम चुप खड़ा रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी।
कितने ₹200000 ठीक है मैं
तुम्हें ₹200000 देने के लिए तैयार हूं
प्लीज तुम यह पत्थर मुझे दे दो।उ
लड़के को इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा था।
वह जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला
बूढ़ा आदमी मुझे इस पत्थर के लिए
₹200000 देने के लिए तैयार है ।
तभी बच्चे के पिता ने कहा ।
क्या तुम आप समझे अपनी लाइफ की वैल्यू।
आपके लाइफ की वैल्यू इस बात पर डिपेंड करती है
कि आप अपने आप को कहां रखते हैं।
यह आपको डिसाइड करना है कि आपको ₹200 का पत्थर बन रहा है या फिर ₹200000 लाख रुपए का।
जिंदगी में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो आपसे बहुत प्यार करते हैं।
उनके लिए आप सब कुछ हो पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में उपयोग करते हैं उनके लिए आप की वैल्यू कुछ भी नहीं होती है। यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपके लाइफ की वैल्यू क्या होगी।
निष्कर्ष
finaly दोस्तों आपको यह चारों best motivational stories केसे से लगी हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं और ऐसे ही motivational stories पढ़न के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट कर सकते हैं।
बहुत अच्छा पोस्ट है आपका,ऎसे Motivational short story in Hindi ke liye apka धन्यवाद।
ReplyDeleteThere is collections of Motivational story in Hindi to read visit here .....
ReplyDeleteThank you.
Very nice post story for big dream
ReplyDeleteThank you for sharing this valuable information with us. can you please write about yoga in hindi video free download
ReplyDeleteगरिमा…… यही नाम था उसका, कॉलेज में मेरे साथ पढ़ती थी। बहुत घमंडी थी। चुस्त जींस पर स्लीवलेस टॉप…… उसको देखकर तो मेरे तन मन में आग लग जाती थी। हां….. एक बात मुझे उसकी बहुत पसंद थी.. उसके लंबे लंबे बाल।
ReplyDeleteVisit at the best motivational story in hindi
to read full blog.