Pages

Search This Website

Tuesday 1 September 2020

भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन( ͡° ͜ʖ ͡°)Bharat gas quick booking online

भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन Bharat gas quick booking online 

नमस्कार दोस्तो इस लेख में आप जानेंगे भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे कर सकते है ऑनलाइन bharat gas quick booking online या online bharat gas booking कैसे करे।
भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन Bharat gas quick booking online
भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन Bharat gas quick booking online 

भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन Bharat gas quick booking online 

यदि भारत गैस के बारे मे जाने तो यह पूरे भारत के अंदर सबसे बड़ी गैस उद्योग कंपनी है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वल योजना के अंतर भारत गैस फ्री मैं महिलाओं को दी जाने वाली कंपनी है।

तीन तरीको से भारत गैस क्विक बुकिंग कर सकते है। जैसे कि 
पहला ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग कर सकते है । ऑनलाइन वेबसाइट पर जा कर। 

Online bharat gas booking करने का तरीका हुम् आपको नीचे बताएंगे ।

गैस सिलिंडर एजेंसी द्वारा गैस बुक


दूसरा भारत गैस की एजेंसी मैं जाकर आप भारत गैस सिलेंडर बुकिंग करने वाला एप्लीकेशन फार्म मांग कर भरकर जमा करवा दें।

 या फिर गैस एजेंसी मैं बैठे काम करने वाले को अपनी ओरिजिनल गैस कॉपी दे कर  भारत गैस की बुकिंग करवाने के लिए कह सकते है । 

वो आपका गैस सिलिंडर बुक करके आपको एक पर्ची दे देंगे जिसे दिखाकर आप अपने गैस एजेंसी से गैस ले सकेंगे।

फोन नंबर द्वारा गैस सिलिंडर बुकिंग


तीसरा तरीका है ।भारत गैस द्वारा बताई गए mobile phone number पेर फ़ोन करके आप अपना गैस cylinder बुक करवा सकते है। यह सबसे सरल तरीका है ।

परंतु अगर किसी कारण से आपका मोबाइल number बन्द हो गया है तो आप पहला तरीका अपना सकते है ।

जिसके बारे मे हम नीचे बात करेंगे ।

पर अगर आप अपना भारत गैस मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्टर करना चाहते है ऑनलाइन तो आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा लेख पढ़ सकते है।-भारत गैस मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्टर कैसे करे

भारत गैस बुकिंग ऑनलाइन करने से पहले आप के पास आपका login id ओर password होना बहोत जरूरी है ।

अगर आपके पास आपका माय भारत गैस बुकिंग करने का login id ओर पासवर्ड नही है ।

तो आप अपने रजिस्ट्रेशन के लिए यह पढ़े

भारत गैस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे bharat gas website per registration kaise kare

Online gas cylinder बुक करने के लिए आपको सबसे पेरहले रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद आपको भारत गैस की तरफ से login id ओर password प्राप्त होता है
  • सबसे पहले e bharat gas पर जाए
  • https://my.ebharatgas.com/bharatgas/QuickBook/Index

  • Bharat gas online payment
  • यह आपको registration पर click करना है
  • आपसे consumer number ओर आपके भारत गैस के साथ लिंक mobile number मंगा जाएगा
  • अपना consumer number ओर registered mobile number भरे
  • यह सब डिटेल्स आपके गैस कॉपी पेर दर्ज है आप वहां से देख सकते है
  • नए पेज पर आपसे login id ओर password भरने को कहा जायेगा
  • आप अपनी पसंद का लॉगिन id ओर पासवर्ड भरे 
  • अब register पर click करे
  • आपका login id ओर password बन चुका है

भारत गैस क्विक बुकिंग कैसे करे Bharat gas quick booking online

  • भारत गैस मैं क्विक बुकिंग करने के लिए आपको इनकी official वेबसाइट मय भारत गैस पर जाना होगा
  • यह आपको इस प्रकार का दिरिष्य दिखेगा 

  • भारत गैस ऑनलाइन पेमेंट
    भारत गैस ऑनलाइन पेमेंट
  • अब Quick book and pay पर क्लिक करे
  • अब नए पेज पर आपसे sigh in ओर register रजिस्टर के लिए पूछा जाएगा

  • Bharat gas online booking login
    Bharat gas online booking login
  • यदि आप पहले से id ओर password बना चुके है तो 
  • Sign इन पर क्लिक करे
  • भारत गैस का login id ओर password भरे

  • Bharat gas online booking without otp
  • अपना Login id ओर पासवर्ड भरे 
  • कैप्चा भरे ओर लॉगिन दबाये
  • आपके सामने आपका नाम दिखेगा यदि यह आपका ही नाम है 
  • तो continue पेर क्लिक करे
  • अब आपसे गैस बुकिंग confirm करने को कहा जायेगा 
  • भारत गैस की बुकिंग कन्फर्म करे
  • भुगतान के लिए online payment का माध्यम चुने
  • आप अपने एटीएम कार्ड या अन्य दी गई सुविधा से पेमेंट करे
  • आपका भारत गैस क्विक बुकिंग हो गया है 
  • आपका भारत गैस बुकिंग होने का message आपके फ़ोन पर आ गया होगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका गैस कब तक आपके पास पहोच जाएगा

एप्प के माध्यम से ऐसे करे गैस सिलिंडर बुक करे

  • सबसे पहके प्ले स्टोर से bharat gas app डाउनलोड करे
  • lPG id ओर mobile number डाले
  • Otp भरे ,अब आप रजिस्टर हो चुके है

  • online Bharat gas booking
    online Bharat gas booking
  • अब आप quick book &pay का ऑप्शन चुनें
  • डिटेल्स देखे ओर submit दबाये 
  • ऑनलाइन गैस cylinder बुक हो गया है
यह पढ़े

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देखे



निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी जिसमें हमने आपको बताया है कि आप केसे भारत गैस क्विक बुकिंग कर सकते है bharat gas quick booking और आपके सभी तरह प्रशन के उत्तर देने की कोशिश की है।

 यदि आप कभी भी किसी प्रकार की कोई जानकारी या फिर समझ ना आई हो तो हमें कमेंट के जरिए से संपर्क कर सकते हैं।

 हम आपके पूरी मदद करेंगे।


For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment