Search This Website

Monday 17 May 2021

सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, अपनी फिल्म 'राधे' की कमाई से करेंगे ये अच्छा काम, जानकर आप भी खुश हो जाएंगे

 सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, अपनी फिल्म 'राधे' की कमाई से करेंगे ये अच्छा काम, जानकर आप भी खुश हो जाएंगे


भारत में कोविड की दरारें तेजी से बढ़ रही हैं. रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी सभी की मदद के लिए आगे आए हैं. फिर सलमान खान भी अच्छा काम करने वाले हैं।

Salman Khan made a big decision, he will do this good work with the earnings of his film 'Radhe', you too will be happy to know
radhe


सलमान खान लंबे समय से कई जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं

राधे से कमाए पैसों से अब भाईजान करेंगे ये नेक काम

ऐसे में सभी की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं

बॉलीवुड के भाई सलमान खान लंबे समय से कई जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और इस बीच उन्होंने और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने कोविड राहत कर्मियों की मदद करने और ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर के लिए दान करने का वादा किया है। यह सब सलमान की फिल्म राधे की मल्टी-प्लेटफॉर्म रिलीज 13 मई को होने वाली कमाई से किया जाएगा।


बता दें, Zee Penny को Zee Plex और भारत के अग्रणी OTT प्लेटफॉर्म Z5 जैसी सभी पेड सर्विसेज पर रिलीज किया जाएगा। ज़ी और सलमान खान फिल्म्स एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों और पूरे मीडिया को भी सपोर्ट करेंगे।



ज़ी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा: "हम न केवल अपने दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं, बल्कि सकारात्मक बदलाव भी लाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म राधे की रिलीज के जरिए लोगों को मदद मिले।'


राधे होगी सलमान की अब तक की सबसे छोटी फिल्म


खबर है कि राधे सलमान के करियर की सबसे छोटी फिल्म है। खबरों की मानें तो सलमान खान स्टारर राधे का रन टाइम महज 114 मिनट यानी 1 घंटा 54 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस वजह से इसे सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे छोटी फिल्म बताया जा रहा है।

Click here to Read Gujarati

हालांकि राधे सिर्फ 1 घंटा 54 मिनट की है या नहीं इस पर मेकर्स ने कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। थिएटर के अलावा, आप Zee 5 पर Zee 'Pay Per View' सर्विस ZEEplex के साथ सभी प्रमुख DTH ऑपरेटरों यानी Dish, D2H, Tata Sky और Airtel Digital पर देख पाएंगे।

No comments:

Post a Comment