Search This Website

Saturday 15 May 2021

Top 10 GK Questions MCQ in hindi

  Top 10 GK Questions MCQ 


1. मध्य रात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन सा है ?


(A) नॉर्वे ✅


(B) स्वीडन


(C) जर्मनी


(D) फिनलैंड


2. लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा किसे कहते हैं ?


(A) चीन


(B) म्यांमार ✅


(C) उत्तर कोरिया


(D) जापान


3. कनाडा की राजधानी क्या है ?


(A) केनबरा


(B) ब्रसेल्स


(C) ओस्लो


(D) ओटावा ✅


4. महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के अनुसार सभी महाद्वीप एक अकेले भूखंड का भाग थे जिसका नाम था ?


(A) पैंजिया ✅


(B) लारेशिया


(C) गोंडवानालैंड


(D) पैथलासा


5. सबसे बड़ी कोरल रीफ ग्रेट बैरियर रीफ कहां है ?


(A) आस्ट्रेलिया ✅


(B) कैरेबियन आइलैंड्स


(C) फिलिपींस


(D) इंडोनेशिया


6. अंडमान को निकोबार से कौन सी जलसंधि अलग करती है ?


(A) 10 डिग्री चैनल ✅


(B) 11 डिग्री चैनल


(C) पाल्क स्ट्रेट


(D) मन्ननार की खाड़ी


7. उत्तर और दक्षिण भारत को कौन सी पर्वत श्रृंखला अलग करती है ?


(A) पश्चिमी घाट


(B) हिमालय


(C) विंध्य ✅


(D) सतपुड़ा


8. नेपाली भाषा भारत के किस राज्य में मुख्यतौर पर बोली जाती है ?


(A) राजस्थान


(B) कर्नाटक


(C) सिक्किम ✅


(D) बिहार


9. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है ?


(A) तापी ✅


(B) कावेरी


(C) महानदी


(D) ब्रह्मपुत्र


10. भारत में लाख का उत्पादन सबसे अधिक कहां होता है ?


(A) झारखंड ✅


(B) छत्तीसगढ़


(C) पश्चिम बंगाल


(D) गुजरात

No comments:

Post a Comment