Search This Website

Saturday 15 August 2020

Ladali Lakhmi Yojana 2020

 

Ladali Lakhmi Yojana 2020


लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश ladli luxmi yojna| लाड़ली लक्ष्मी योजना | MP लाड़ली लक्ष्मी योजना | लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश pdf | एमपी में लाड़ली लक्ष्मी योजना | MP लाडली लक्ष्मी योजना हिंदी में | लाडली लक्ष्मी योजना खोज बय नाम |लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश विशेषताएं, योग्यता, पंजीकरण फार्म प्रक्रिया 2020 [छात्रवृत्ति पंजीयन, खोज नाम, प्रमाणपत्र डाउनलोड] लाडली लक्ष्मी योजना सांसद पात्रता मानदंड, आवेदन पत्र ऑनलाइन / ऑफलाइन, प्रमाण पत्र, नाम सूची, स्थिति, छात्रवृत्ति, पोर्टल, हेल्पलाइन की जांच कैसे करें संख्या

लाडली लक्ष्मी योजना-अगर आप यह सर्च करके हमारी इस वेब साइट पर ये है तो आप बिलकुल सही जगह पर  पहुंचे है। आपको यहां पूरी जानकारी प्रापत हो जाएगी ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना ,योग्यता,दस्तावेज,नियम 2020 ladli luxmi yojna


लाडली लक्ष्मी योजना एमपी इन हिंदी -ladli luxmi yojna mp

लाडली लक्ष्मी योजना एमपी के अंदर लागू की गई है यह योजना मध्य प्रदेश के सभी कन्याओं के लिए लाभदायक है और उनमें एक भेदभाव खत्म करने के लिए यह योजना का आरंभ किया गया है। लोग अपने बेटों को पढ़ाते हैं बेटियों को नहीं इसी करके यह लाडली लक्ष्मी योजना एमपी की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने की है। कन्याओं के शिक्षा केेेेे लिए यह योजना का प्रयोग किया जाएगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की मुख्य विशेषताएं)-Highlights of Ladli Laxmi Yojana)

  1. पढ़ने का अधिकार प्रदान करना
  2. शिक्षा के लिए आगे लाना
  3. आर्थिक सहियोग

पढ़ने का अधिकार प्रदान करना- लक्ष्मी योजना एमपी के तहत सरकार ने लड़कियों को पढ़ने का अधिकार प्रदान कर दिया है। भेदभाव को खत्म कर दिया है और लड़कियों की संख्या पढ़ाई की और बढ़ा दी है । ताकि लड़के और लड़कियां दोनों एक बराबर पढ़ सकें । और एक बराबर ही आगे कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ सकें ।


शिक्षा के लिए आगे आना- इस योजना के तहत लड़कियों के माता-पिता जो पहले उनकी फीस नहीं भर सकते थे। अब वह अपनी लड़कियों को पढ़ने के लिए आगे लेकर आएंगे। क्योंकि सरकार उनकी आर्थिक मदद करेगी।


 आर्थिक सहियोग-इस योजना के तहत कन्याओं के माता-पिता को आर्थिक सहयोग किया गया है उन्हें किस्तों के तौर पर साल भर के अंदर पैसे बांटे जाएंगे जिससे वह अपनी बेटियों को पढ़ा सकेंगे।

Highlights of Ladli Laxmi Yojana)

 

 नाम

 लाडली लक्ष्मी योजना मध्प्रदेश

लॉन्च

शिवराजसिंह

लॉन्च तारीख

2007

 लाभकारी

 महिला ,बाल विकास

 वेबसाइट

 http://ladlilaxmi.mp.gov.in/

 टोल फ्री नंबर

 7879804079

 ईमेल

 ladlihelp@gmail.com

 कुल बजट

 7000 करोड़


लाड़ली लक्ष्मी योजना पैसे कैसे मिलेंगे-योग्यता

  1. योग्यता के आधार पर इस योजना के अंतर्गत ₹6000 5 वर्षों तक लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जमा कराए जाएंगे। इस प्रकार कुल ₹30000 जमा हो जाएंगे लाडली लक्ष्मी योजना के तहत और इन्हें नियम अनुसार किस्तों के रूप में प्राप्त कराए जाएंगे
  2. पहली किस्त की शर्त या है कि जब लड़की छठी कक्षा में जाएगी उस समय ₹2000 लड़की के माता-पिता को नियमानुसार दे दिए जाएंगे
  3. दूसरी किस्त के तहत लड़की जब कक्षा 9 में प्रवेश कर जाएगी उस समय नियम अनुसार लड़की के माता-पिता को 9000 की धनराशि दे दी जाएगी
  4. तीसरी किस्त देने का नियम तब है जब लड़की दसवीं कक्षा पास करके 11वीं कक्षा में प्रवेश करेगी उस समय लड़की के माता-पिता को ₹6000 की धनराशि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत दे दी जाएगी
  5. पांचकिस्त का नियम या योग्यता यह है,21 साल की उम्र से पहले जब लड़की 12 वीं कक्षा कब पूरी कर लेती है उसके बाद उसका विवाह 18 वर्ष ऊपर की आयु में होता है तब लास्ट किस्त ₹100000 के तौर पर दे दी जाएगी लड़की के परिवार को इस प्रकार सारी किस्ते पूरी होती है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता मानदंड-ligibility criteria for ladli laxmi yojna

  • मूलनिवासी-इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए माता-पिता को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है
  • गरीब परिवार-नियम के तहत अगर आपका बीपीएल कार्ड यानी कि राशन कार्ड अगर मध्य प्रदेश के अंदर बना है तब आप इस नियम का लाभ ले सकते हैं। और यदि कोई पैन कार्ड रिटर्न नहीं भरता है वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है
  • लड़की का बैंक खाता- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज यही है कि लड़की का खाता लड़की के ही नाम पर होना चाहिए तभी उसके खाता के अंदर या किस्ते जमा होंगे
  • मुख्य नियम- करने के पैदा होने के 1 साल के अंदर सूचना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। इसमें छूट भी दी गई है अगर किसी कारण से लड़की के माता-पिता का देहांत हो जाता है तो यह सीमा 5 वर्ष तक है 5 वर्ष के भीतर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
  • आयु सीमा के लिए नियम- अगर किसी भी कारण से छात्रा का छात्रा की शादी 18 वर्ष पहले किसी भी कारण से कर दी जाती है तब इस योजना का लाभ आपको नहीं मिलेगा।
  • पढ़ाई छोड़ना- यदि किसी कारण से छात्रा के पढ़ाई छुड़वा दी जाती है या फिर वह छूट जाती है तो 20 नियम का उल्लंघन होने के तहत आपको लाभ नहीं मिलेगा मिलेगा।
  • इस योजना के तहत सिर्फ परिवार के दो ही बच्चियों को लाभ दिया जाएगा। यदि 2 से ज्यादा है तो तीसरा बच्चा इस नियम में शामिल नहीं होगा।
  • अनाथ- यदि कोई बच्चे अनाथ हैं और उसे किसी ने गोद लिया है तो अनाथ आश्रम से बनने वाला प्रमाण पत्र दिखाकर बच्ची के माता-पिता इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  • आंगनवाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन- करवाना भी सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे बच्चे का टीका करन उसके स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे से हो पाएगी।

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-Documents required for Ladli Laxmi Yojana

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • फैमिली प्लानिंग प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार के फोटो
  • यह दस्तावेज आपके पास आवश्यक होना चाहिए ladli luxmi yojna में रजिस्ट्रेशन करवाना के लिए

लाडली लक्ष्मी योजना फार्म-ladli luxmi yojna form

इस योजना के फार्म के बारे में पता करने के लिए आपको सरकार की ऑफिशल साइट एमपी लाडली लक्ष्मी योजना पर जाना होगा। वहां पर आपको सारी जानकारी mp ladli luxmi yojna form की जानकारी मिल जाएगी

यह भी पढ़े उद्योग आधार योजना रेजिस्ट्रेशन

लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया-Ladli Laxmi Scheme Application Process

इस योजना का लाभ लेने के लिए अलग से 2 तरह से आवेदन कर सकता है पहला तरीका है वह अपने मोबाइल से खुद ऑनलाइन आवेदन करें और दूसरा तरीका है कि वह निजी आंगनबाड़ी से फॉर्म लेकर वहीं पर जमा करा दें।  

लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन-Ladli Laxmi Scheme Application Process

ladli laxmi yojna mp

ladli laxmi yojna mp


  • आवेदन पत्र पर क्लिक करें

ladli laxmi yojna registration status

ladli laxmi yojna registration status



  • जनसामान्य चुने

ladli laxmi yojna in hindi

ladli laxmi yojna registration status


  • आपसे आपके कुछ डिटेल पूछे जाएगी
  • जैसे कि

ladli laxmi yojna pdf

ladli laxmi yojna pdf


  • मैं मध्यप्रदेश का मूल निवासी हूं । आप उसमें से एक हां या ना चुने
  • मैं आयकर दाता हूं उसमें से हां या ना चुने
  • आप किस बालिका हेतु आवेदन कर रहे हैं वह चुने प्रथम या दूसरे
  • बालिका का आंगनबाड़ी में पंजीकरण कराया गया है या नहीं वह चुने
  • अब जानकारी साझा करें पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर आपसे पूरा डाटा मांगा जाएगा जैसे कि आप यह तस्वीर में देख सकते हैं

ladli laxmi yojna registration form

ladli laxmi yojna registration form


  • आपको यह सारी जानकारी बड़े ही ध्यान से भर नहीं  होगी
  • जैसे कि बालिका का नाम पिता का नाम माता का नाम बालिका का पंजीकरण बालिका का आंगनवाड़ी में पंजीकरण कराया गया नहीं वह और भी बाकी सारी जानकारी आप से मांगी जाएगी
  • आपको कुछ डाक्यूमेंट्स कंप्यूटर द्वारा स्कैन कर लेना चाहिए कि वह भी डाक्यूमेंट्स आपसे अपलोड करने के लिए कहा जाएगा बाकी सारी जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को ध्यान से देखें इसमें यह बताया गया है कि आप कैसे लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं


लाड़ली लक्ष्मी योजन प्रमाण पत्र कैसे लें -  Ladli Laxmi Yojana Certificate

  1. लाडली लक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन होने के बाद सारे दस्तावेजों को सरकारी कार्यालय द्वारा वेरीफाई किया जाएगा वेरीफाई हो जाने के बाद कन्या के नाम पर 118000 का प्रमाण पत्र घोषित कर दिया जाएगा।
  2. यह प्रमाण पत्र पाने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा।लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड 
  3. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ladli laxmi yojna name search

ladli laxmi yojna registration form


  1. आपसे बालिका का पंजीयक नंबर मांगा जाएगा

ladli laxmi yojna registration

ladli laxmi yojna registration 


  1. आप अपने बालिका का पंजीयन क्रमांक भरे
  2. ज्यादा जानकारी के लिए आप यह यूट्यूब वीडियो देख ले


लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम सर्च -Ladli Laxmi Yojana Name Search


    लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम सर्च


  1. यह कन्या के माता-पिता को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है
  2. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा
  3. इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर चले जाएं
  4. आपके बालिका का नाम लाडली लक्ष्मी सोचे में आया है या नहीं आप यहां से चेक कर सकते हैं।

मिलते-जुलते प्रशन

प्रशन1  लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

प्रशन2 लाडली लक्ष्मी योजना क्यों जरूरी है?

प्रशन3 लाडली लक्ष्मी योजना फार्म कैसे लें ?

निष्कर्ष

दोस्तों कैसी लगी आपको लाडली लक्ष्मी योजना  या ladli luxmi yojna की  जानकारी हमने आपसे साझा की है। आप हमसे अगर कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के जरिए आप हमसे पूछ सकते हैं और यदि आपको कुछ समझ ना आए तो भी आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment