Search This Website

Wednesday 31 August 2022

पसीना आपकी त्वचा को बनाता है स्वास्थ और बीमारियां रहती है दूर। Sweating makes your skin healthy and diseases away.

 पसीना आपकी त्वचा को बनाता है स्वास्थ और बीमारियां रहती है दूर।


पसीना आना खराब नही है, पसीना आने से आपके बॉडी में बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत मिलते है। ऐसे में पसीना आने से क्या क्या होता है पढ़े पूरा लेख।


कई लोगो को पसीना काफी ज्यादा आता है, ऐसे में पसीना आना और उसकी बदबू दोनो आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल पसीना आने से बॉडी हाइड्रेट रहने के साथ साथ ये आपको स्किन की काफी प्रोब्लम से बचाती है। मानव की स्किन पर 200 से ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते है। ऐसे में पसीना आने से ये सभी एक्टिव हो जाते है।


वैसे पसीने में कोई गंध नहीं होती है, लेकिन हमारी खांख, जांघ, और बाजू से निकलने वाले पसीने में तेल, प्रोटीन , फैट होता है। जिस वजह से इन जगह पर खास तरह के बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते है, जिस कारण यह पर काफी बदबू आती है। 

इस तरह के बैक्टीरिया एक्जिमा जैसे बीमारी से बचाता है, और तो और पसीना आने से आप MRSA जैसी बीमारियों से भी दूर रहते है। इस तरह के बैक्टीरिया आपको अस्पताल में देखने को मिल जायेगे और अमेरिका की ज्यादा आबादी इस बीमारी परेशान है।


Sweating makes your skin healthy and diseases away.

Sweating makes your skin healthy and diseases away.


Sweating is not bad, sweating gives your body the strength to fight bacteria. In such a situation, what happens due to sweating, read the full article.


Many people sweat a lot, in such a situation, both sweating and its smell are very important for you. Actually, along with keeping the body hydrated due to sweating, it protects you from a lot of skin problems. There are more than 200 bacteria found on human skin. In such a situation, all these become active due to sweating.


Although there is no odor in sweat, the sweat coming out of our chest, thighs, and arms contains oil, protein, and fat. Due to which special types of bacteria become active in these places, due to which it smells a lot.

This type of bacteria protects against diseases like eczema, and even more, sweating keeps you away from diseases like MRSA. You will get to see this type of bacteria in the hospital and more population of America is troubled by this disease.

No comments:

Post a Comment